ग्रामीणों ने अधिकारियों व ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगाने का लगाया गंभीर आरोप
ब्यूरो चित्रकूट
पहाड़ी – चित्रकूट।। जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लॉक के ग्राम पंचायत नोनार में तकनीकी सहायक मनरेगा (TA) सुशील सिंह राव के द्वारा घटिया सामग्री से कराया गया राजकीय विद्यालय नोनार की बाउंड्री वॉल का निर्माण जिम्मेदार बेखबर राजकीय विद्यालय नोनार की बाउंड्री वॉल को जीरो प्वाइंट से बनना था लेकिन तकनीकी सहायक सुशील सिंह राव ने ऊपर का हिस्सा तोड़कर डस्ट से किया निर्माण लेपन कर कराया भुगतान नोनार में भ्रष्टाचार का मामला, घटिया सामग्री लगाने का आरोप ग्राम पंचायत नोनार में राजकीय विद्यालय की बाउंड्री वॉल चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, मानकों को ताक पर रख किया गया कार्य राजकीय विद्यालय नोनार की बाउंड्री वॉल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।जिसमें जमकर भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है।विद्यालय में हो रहा निर्माण ग्राम पंचायत के मनरेगा के द्वारा किया गया जिसमें मानकों को ताक पर रखकर घटिया सामग्री का प्रयोग किया।बाउंड्री बाल मे भृष्टाचार का आलम एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विद्यालयों के विकास हेतु लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं वहीं भ्रष्टाचारियों की मौज मस्ती हो रही है।
ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि इस बाउंड्री बाल में लाखों रुपए का भृष्टाचार किया गया है।इस ग्राम में ये इकलौता पहला राजकीय विद्यालय में कार्य किया गया है!उसमे भी घटिया किस्म की सामग्री लगाकर तकनीकी सहायक सुशील सिंह राव ने बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का काम किया है। स्वयं मे ठेकेदार तकनीकी सहायक सुशील सिंह राव ने एमबी कर किया भुगतान।