ब्यूरो चीफ महोबा आज दिनांक- 05.11.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक महोबा वन्दना सिंह द्वारा जनपद महोबा में महिला सशक्तिकरण हेतु प्रचलित मिशन शक्ति अभियान के फेज़ 5.0 कार्यक्रम के तहत शहर के मां चन्द्रिका महिला महाविद्यालय, महोबा में विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर नारी सशक्तिकरण पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कालेज की छात्राओं के साथ पारस्परिक संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सुरक्षित रहने के तरीकों और पुलिस विभाग से मिलने वाले सहयोग और हेल्प लाइन नंबर की व्यापक जानकारी के साथ साइबर क्राइम और किसी परिचित या अपरिचित द्वारा प्रलोभनों से सावधान रहने का सुझाव दिया गया। साथ ही बाल विवाह, पाक्सो एक्ट एवं महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी अधिकारों एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया साथ ही रास्ते पर किसी भी शोहदे के परेशान किये जाने की घटना के बारें में बताते हुए इस तरह की किसी भी समस्या आने पर तत्काल अपने अभिभावकों एवं स्थानीय पुलिस को अवश्य बताने के विषय में बताया गया है । सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट्फार्मों के सुरक्षित उपयोग एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरते जाने वाले एहतियात के बारें में, साइबर अपराधों एवं डिजिटल अरेस्ट के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया एवं जागरुकता पंपलेट वितरित किये गये।
इस दौरान महिला थानाध्यक्ष सुषमा चौधरी मां चन्द्रिका महिला महाविद्यालय से प्रोफेसर डॉ0 नितिन द्विवेदी, जगभान राजपूत, आकृति सोनी, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, सत्येन्द्र सिंह, स्नेह लता, प्रतीक्षा सहित कालेज में अध्ययनरत छात्राएं मौजूद रहीं