।। यदि आत्मा में सत्य,पुण्य एवं न्याय की धारा बह रही है।समझ ले रे प्राणी तेरे हृदय में ईश्वर की ज्योति जल रही है ।।
प्रयागराज। ईश्वर की सच्ची भक्ति से मनुष्य को सत्य,पुण्य एवं न्याय रुपी अनमोल रत्न प्राप्त होते हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने पतरकउ महादेवन राजा बाबा आश्रम विजयपुर गैपुरा मिर्जापुर के मुख्य पुजारी राजकुमार बाबा से कही। संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री का पिछला जीवन आध्यात्म जगत से ही जुड़ा रहा है और जिला मंत्री द्वारा अपने ग्राम पंचायत में एक भव्य चबूतरे का निर्माण स्वतः ही वर्षों मिट्टी डालकर बनाया गया है जिसमें बरम बाबा/पहलवान बाबा का पवित्र स्थान है और साथ में ही उसी चबूतरे पर एक दिव्य पीपल का वृक्ष है जिसमें हिन्दू धर्म के अनन्त देवी देवताओं के चित्र बनते व बिगड़ते रहते हैं।यह स्थान जिला मंत्री के पैदाइशी ग्राम पंचायत बकचून्दा मेजा रोड प्रयागराज में स्थित है।जिला मंत्री ने इस स्थान पर कठोर तपस्या कर आध्यात्म जीवन में अविरल रहे हैं और इसी स्थल के तपस्या के फल स्वरुप जिला मंत्री द्वारा हिन्दू देवी देवताओं पर स्वरचित अनन्त संस्कृत श्लोकों की रचना की गयी है।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईश्वर की सच्ची भक्ति से मनुष्य को सत्य,पुण्य एवं न्याय रुपी अनमोल रत्न प्राप्त होते हैं क्योंकि सत्य ही ईश्वर है पुण्य ही उनके कर्म है और न्याय ही उनका निवास स्थल है इसलिए ईश्वर की सच्ची भक्ति से प्राणी को ये त्रिगुण अनमोल रत्न प्राप्त होते हैं।जिला मंत्री ने यह भी व्यक्तव्य कहा कि यदि आत्मा में सत्य,पुण्य एवं न्याय की धारा बह रही है।समझ ले रे प्राणी तेरे हृदय में ईश्वर की ज्योति जल रही है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि जिला मंत्री ने ईश्वरत्व परिचर्चा को कितनी सहजता एवं सरल भाषा में वर्णित किया है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री का जन्म हमारे मेजा क्षेत्र में ईश्वर का अद्वितीय वरदान है जिनके मुखारविंद से नित मानव कल्याणकारी वचन स्फुटित होते रहते हैं।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला, शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल, समाजसेवी हरिश्चन्द्र तिवारी एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुतायत लोग मौजूद रहे।