भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 08 नवंबर, शुक्रवार को खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत रात साढ़े आठ बजे से होगी, जबकि टॉस आठ बजे से होगा. सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना आसान नहीं होगा. तो हम आपको बताएंगे कि पहले टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसे ही सकती है.
टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में दो तेज गेंदबाजों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. यश दयाल और विजयकुमार वैशाख सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के लिए डेब्यू कैप पहन सकते हैं.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
मुकाबले में ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को मिल सकती है. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी संजू सैमसन ओपनिंग पर दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने शतकीय पारी खेली थी.
फिर आगे बढ़ते हुए नंबर तीन पर कप्तान सूर्यकुमार यादव दिख सकते हैं. इसके बाद नंबर चार की जिम्मेदारी तिलक वर्मा को सौंपी जा सकती है. फिर नंबर पांच पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नजर आ सकते हैं. हार्दिक के अलावा टीम के पास अक्षर पटेल के रूप में भी ऑलराउंडर का विकल्प मौजूद है. हालांकि हार्दिक को ही ज्यादा तरजीह दी जाने की उम्मीद है.
फिर नंबर छह पर जितेश शर्मा और नंबर सात पर रिंकू सिंह फिनिशर के रूप में दिख सकते हैं. इसके बाद नंबर आठ पर रवि बिश्नोई मुख्य स्पिनर के रूप में नजर आ सकते हैं.
ऐसा हो सकता है बॉलिंग डिपार्टमेंट
बॉलिंग डिपार्टमेंट में बिश्नोई के अलावा तीन तेज गेंदबाजों को चुना जा सकता है, जिसमें अर्शदीप सिंह, यश दयाल और विजयकुमार वैशाख का नाम शामिल हो सकता है. यश और विजय का आज अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू हो सकता है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, अर्शदीप खान, विजयकुमार वैशाख, यश दयाल.