पनवाड़ी महोबा
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा संपूर्ण प्रदेश में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत महोबा जनपद क्षेत्र की पनवारी विकासखंड अंतर्गत बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय शिक्षण संस्था में संस्था के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता अतिथि के रूप में क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन श्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया । सर्वप्रथम विद्यालय की विभिन्न वर्ग की छात्राओं का पुष्प माला पहनकर शिक्षक कुमारी रेनू राजपूत एवं श्रीमती प्रीति सक्सेना द्वारा बेटियों का सम्मान किया गया । विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रश्नोत्तरी के परीक्षा परिणाम में सफल बेटियों को समाज सेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा पद पूजन कर उन्हें साहित्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया ।
बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय में पदस्थ शिक्षक मोहम्मद आफताब,डॉक्टर सुनील कुमार राजपूत सकीना हाशमी मनोज कुमार राजेंद्र कुमार दीपक सभी शिक्षकों ने इस कार्यक्रम की सराहना की गई। मुख्य वक्ता संतोष गंगेले कर्मयोगी ने बताया है कि वह प्रतिदिन दो से चार शिक्षण संस्थानों में बच्चों से मिलते हैं आज उन्होंने नौगांव से चलकर अजनर कुलपहाड़ फिर पनवाड़ी क्षेत्र के बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालयमें विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा भारतीय संस्कृति संस्कारों सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा नशा मुक्ति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सामाजिक समरसता राष्ट्र ग्राम देश भावना की जागृत करने के लिए विभिन्न प्रकार की नैतिक शिक्षाओं का सहारा लेकर समझाने का प्रयास किया ।