ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा- जनपद मुख्यालय में उर्वरक की किल्लत को देखते हुए ग्रामीणों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही थी कि आज फिर मिलावटी,डुप्लीकेट,नकली उर्वरक खाद का जखीरा जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार गौतम ने लोगों की सूचना पर बरामद किया।
खाद की किल्लत के चलते नकली खाद बनाने वाले सक्रिय।असली बोरी में बेंची जा रही है नकली खाद। जिला कृषि अधिकारी, तहसीलदार,एसडीएम ने पकड़ी नकली खाद।
रिक्शा मे लेकर जा रहा था खा। रिक्शा चालक रिक्शा छोड़ कर फरार। नकली खाद के गोदाम में भरी मिली नकली खाद। नकली खाद के साथ नकली दवाओं का जखीरा बरामद। कृषि अधिकारी ने खाद के नमूने भरकर जांच के लिए भेजा। गोदाम में नकली खाद बनाने का सामना व बोरियां बरामद।
पुलिस की देखरेख में गोदाम सील करने की की जा रही है कार्यवाही। लाद कर जा रहे रिक्शा चालक से जानकारी मिली कि तिंदवारा रोड़ सड़क किनारे रखी बोरियों को उपभोक्ता के निर्दिष्ट स्थान पर पहुंचाने जा रहा था, सूत्र लगाकर अधिकारी पहुंचे गोदाम में सैंपलिंग कर सीज की कार्यवाही करते देखे गए हैं।