ब्यूरो उन्नाव
उन्नाव। लखनऊ कानपुर रेल रूट के अजगैन रेलवे स्टेशन के पास बीती देर रात एक युवक भदोही से नौकरी की तलाश में निकला था, रास्ते में ही चलती ट्रेन से वह नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। साथी ने चेन पुलिंग कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल की। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है।
जानकारी के अनुसार भदोही जनपद का रहने वाला कैफ अंसारी पुत्र अलाउद्दीन अंसारी निवासी ग्राम जामुल आपने साथी दानिश के साथ ट्रेन में सवार होकर मजदूरी करने के लिए नौकरी की तलाश में निकला था। दानिश और कैफ दोनों ट्रेन में सवार होकर जा रहे थे अभी अजगैन रेलवे स्टेशन के पास ही पहुंचे थे कि एक अन्ना मवेशी ट्रेन चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। उसके कुछ अंश गेट पर बैठे कैफ से टकरा गए जिसके चलते कैफ भी ट्रेन के नीचे आ गया। कोच में बैठे दानिश ने देखा तो उसने चैन पुलिंग में चेन पुलिंग कर दी। करीब आधा किलोमीटर पैदल ट्रैक पर जाने के बाद घायलावस्था में कैफ मिला। दानिश में हादसे की जानकारी एंबुलेंस को दी सूचना पर पहुंची एंबुलेंस उसे उपचार के लिए नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने कैफ को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही दानिश रो-रोकर बेहाल होता रहा उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी इधर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की है।