माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फिरोजाबाद के तत्वाधान में दिनांक 09 नवम्बर 2024 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पीयूष सिद्धार्थ के दिशा निर्देशों के अनुक्रम में विधिक अधिकारों से जागरूक करने एवं ‘न्याय सबके लिए”, नालसा टोल फ्री नं० 15100 तथा राज्य प्राधिकरण का टोल फ्री नं० 1800-419-0234 का प्रचार-प्रसार करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये एवं रैलियाँ निकाली गयी।
इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पीयूष सिद्धार्थ द्वारा जन सामान्य को विधिक सेवा दिवस के महत्व एवं पात्र व्यक्तियों को मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने के संवैधानिक अधिकार के बारे में बताने हेतु ब्लाक व तहसील स्तर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पंचायत सचिवों, लेखपालों, विधिक स्वयं सेवियों / अधिकार मित्रों, लीगल एड डिफेन्स काउसिल्स/न्याय रक्षकों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विभिन्न कानूनों के बारे में भी अवगत कराया गया। तहसीलदारों द्वारा सभी तहसीलों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन तथा विधिक सेवा दिवस का प्रचार प्रसार किया गया। आंगनवाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर्स, स्कूली छात्रों आदि द्वारा भी रैलियों में प्रतिभाग कर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।
प्राधिकरण के सचिव ने नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों के बारे में अज्ञानता को मिटाने के उद्देश्य से विधिक सहायता से जुड़े कार्यक्रमों में कानून के छात्रों के शामिल होने के महत्व पर जोर दिया। राष्ट्रीय प्राधिकरण नालसा हेल्प लाइन टोल फ्री नं० 15100 तथा राज्य प्राधिकरण का टोल फ्री नं० 1800-419-0234 का भी प्रचार-प्रसार किया गया।
आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को प्रस्तावित है जिसमें जनसामान्य अपने उचित विवादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौतों के माध्यम से करा सकते हैं।