टैक्टरों की ट्रालियों में लोड कर खनन माफिया करवा रहे खनन
हमीरपुर ब्यूरो :–
जनपद में अवैध मौरंग खनन का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है।कुछ खनन माफियाओं द्वारा अपनी हनक जमा टैक्टरों के जरिये हैवी ट्रालियां लगा लोड कर मुख्यालय के आसपास के ग्रामीण,कस्बा क्षेत्रो में सफ्लाई कर इस खेल को बखूबी किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप सरकार को रॉयल्टी में करोड़ो रुपये की सालाना चपत लगती है।वहीं संबंधित अधिकारी के संज्ञान में होने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है।
मामला जनपद मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर कलौली तीर गांव के पास खनन माफ़ियाओ द्वारा बिना किसी वैध परमीशन के अवैध खण्ड खण्ड का संचालन कर लोहे की प्लेटे डाल कर रास्ता बना कर डंप कर बालू को टैक्टरों में लोड किया जाता है। जिसके बाद उन्हें लोकेशन दे बारी बारी से मुख्यालय के इर्द गिर्द सफ्लाई की जाती है।इस माफियाओं का सिंडिकेट इतना मजबूत है कि मुख्यालय में बसे अधिकारियों के बंगले व लष्मीबाई तिराहे से लेकर खनन क्षेत्र तक लोकेशन रख पूरी नजर रखी जाती है। रात के अंधेरे में इन अवैध टैक्टर वाहनो को हरी झंडी का इशारा मिलते ही यह वाहन हवा की तरह सड़को में दौड़ने लगते हैं। इन माफियाओं की इतनी गुंडागर्दी है कि लोग इनके खिलाफ बोलने तक को तैयार नही होते।स्थानीय कुछ लोगो ने नाम न खोलने की शर्त पर बताया कि इन माफियाओं को कुछ ऐसे लोगो का संरक्षण प्राप्त है जिस कारण कार्यवाही नही होती तथा कुछ लोगो को गांधी जी के दर्शन करा उन्हें गुलाबी गांधी का आशीर्वाद भी दिया जाता है।कहा कि यह माफिया इतने सक्रिय है कि अंधेरा होते ही टैक्टर के ट्रालियों की लोडिंग चालू हो जाती है औऱ यह खेल प्रतिदिन खेला जाता है जिससे सरकार को सालाना रॉयल्टी में करोड़ो का चूना लगता है।बताया कि लोकेशन मिलते ही अवैध मोरम खनन से लोड यह टैक्टर इतनी रफ्तार से निकलते है कि अगर रास्ते मे कोई बाइक सवार व पैदल ब्यक्ति पड़ जाए तो उसकी जान भी जा सकती है।सोचने वाली बात तो यह है कि इस खनन माफियाओं को आखिर किसका संरक्षण है जो यह रात्रि के अंधेरे में बेधड़क बिना किसी रोक टोक के अवैध खनन कर रही है आखिर इन माफियाओं पर आखिर कार्यवाही क्यों नही की जा रही।कही ऐसा तो नही कि जनपद के संबंधित अधिकारी जान कर भी अनजान बने हुए है इस संबंध में जब दो दिन पूर्व जनपद के खनिज अधिकारी से बात की तो उन्होंने दो दिवस में कार्यवाही होने की बात कही थी पर अभी तक कुछ नहीं किया गया है।इस संबंध में जब शनिवार के रोज सदर उपजिलाधिकारी पवन प्रकाश पाठक से बात हुई तो उन्होंने संयुक्त टीम बना अभियान चला कार्यवाही किये जाने की बात कही।