पाटन उन्नाव। संकुल केंद्र सुमेरपुर में हुई खेलकूद प्रतियोगिता
तहसील बीघापुर के सुमेरपुर विकास खण्ड के अंतर्गत न्याय पंचायत छाॅछीराई खेड़ा के सभी प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय सुमेरपुर के प्रांगण में संपन्न हुई।
इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन कर खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा व वरिष्ठ शिक्षक भारत प्रसाद के द्वारा किया गया। तत्पश्चात वंदना दीक्षित प्रभारी शिक्षक के साथ छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । तथा उसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता में 50 मीटर, 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ बालक – बालिका, तथा कबड्डी प्राथमिक व जूनियर स्तर, खोखो प्राथमिक व जूनियर स्तर, कैरम प्रतियोगिता , योगा व पी• टी• तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल गायन व सामूहिक गायन की प्रतियोगिता कराई गई । उसके बाद दौड़ में विजयी छात्र श्याम जी, विशाल, विकास, प्रिंस, धीरज, पवन, लकी, विराट तथा विजय छात्राएं प्रियांशी, खुशबू, कोमल, अंशिका, तनिष्का, खुशबू रहे। कबड्डी में प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर व जूनियर स्तर में कंपोजिट विद्यालय सुमेरपुर की टीम विजई रही ।