टीवी कलाकार तृप्ति शाक्य के भजनों एवं वैष्णवी कला मंच मुरादाबाद के राहुल ने कलाकारों के साथ मंचाई धूम हजारों की तादाद में उमड़ी भीड़
राम दरबार भी बना मुख्य आकर्षण का केंद्र, लोगो में दिखाई पड़ी रुचि
दीपउत्सव में महिलाओं ने दिखाई रुचि
उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने किया शुभारंभ
फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर द्वारा दीपावली आनंद महोत्सव का आयोजन शहर के तिलक इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख उद्योगपति एवम समाजसेवी देवीचरन अग्रवाल ने की, दीपावली आनंद महोत्सव के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह पहुंचे जहां पर महोत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर विद्वान पंडित मुकेश प्रकाश शर्मा के साथ साथ अन्य 6 पंडितो द्वारा मंत्रो के साथ विधी विधान से किया गया । इसके बाद महोत्सव में आये हुए सभी अतिथियों किशन कुमार बंसल श्याम गिलास अभिषेक मित्तल चंचल नरेंद्र प्रकाश मित्तल इकरी श्री धर्मेंद्र जी प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डॉ मयंक भटनागर किड्स कॉर्नर सदर विधायक मनीष असीजा महापौर कामिनी राठौर प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ योगेश गोयल चिकित्सा अधीक्षक डॉ नवीन जैन मुकेश कुमार गुप्ता मामा उमाशंकर अग्रवाल पप्पू पूजा ग्रुप संतोष अग्रवाल पूजा ग्रुप संजय प्रकाश मित्तल इकरी अखिल भारतीय अधिकारी एवं प्रचारक बांकेलाल जी नंद नंदन जी प्रांतीय मंत्री मनोज जी आगरा महानगर महामंत्री संस्कार भारती ओम स्वरूप जी को मंचासीन कराया शुभारंभ के पश्चात प्रख्यात भजन गायिका तृप्ति शाक्य द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई उसके साथ ही मुरादाबाद की वैष्णवी कला मंच के राहुल जी के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई | जिसमें सतयुग से द्वापर युग एवं त्रेता युग होते हुए कलयुग तक के विभिन्न सनातनी परंपराओं से उतृप्त अपने आराध्य प्रभु श्री राम एवं भगवान विष्णु माता लक्ष्मी जी के विभिन्न कार्यक्रमों की संजीव प्रस्तुति दी गई इसमें श्रवण कुमार जी के द्वारा उनके माता-पिता के प्रति समर्पण भाव भगवान श्री राम जी का सूर्य तिलक प्रभु श्री राम जी के वन गमन के समय के केवट संवाद लव कुश कांड एवं भगवान तिरुपति बालाजी की विभिन्न प्रस्तुतियों का सजीव चित्रण कलाकारों के द्वारा किया गया इसके साथी हम दीपावली क्यों मनाते हैं इस पर भी एक सुंदर प्रस्तुति कलाकारों के द्वारा की गई कार्यक्रम में जनपद भर से पहुंचे हजारों की तादाद में श्रोताओं ने प्रस्तुतियों की काफी सराहना तो वही अतिशवाजी का भी लोगो ने खूब आनंद उठाया अंत में फूलो की होली भी की गई इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता ने कहा कि दीपावली आनंद महोत्सव का आयोजन पिछले 30 वर्षों से परंपरागत रूप से किया जा रहा है जिसमें कई कार्यक्रम कराये जाते है जो कि अपने आप में एकदम अनुठे होते हैं और प्रत्येक वर्ष कुछ अलग ही कार्यक्रम कराए जाते हैं जोकि पूरे ब्रज प्रांत में एक अलग ही स्थान रखते है कार्यक्रम संयोजक प्रवीण अग्रवाल सेवा सदन व संजीव जैन विकी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महोत्सव को सफल बनाने में संस्कार भारती परिवार के सभी सदस्यों का अधिकारीयों पत्रकार बंधुओ नगर निगम फिरोजाबाद पुलिस प्रशासन फिरोजाबाद एवं आए हुए सभी आगंतुकों का महोत्सव को पूर्ण सहयोग देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हु कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष रविंद्र बंसल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह शैलेश अग्रवाल पिंटू कपिल अग्रवाल गणेश प्रिंटर राकेश अग्रवाल नवरंग शिवाकांत पलिया प्रवीण अग्रवाल स्मार्ट टॉक उद्देश्य तिवारी श्रीमती रितु पलिया सोनम सेठ श्रीमती गुंजन बंसल रमेश चंद्र बंसल रविंद्र बंसल मयंक सारस्वत उमेश गुप्ता विकास बंसल पवन सेठी नितिन अग्रवाल सी ए गौरव बंसल एडवोकेट शंकर गुप्ता संजीव गुप्ता रामकुमार गुप्ता दीपक गुप्ता कालू अनुग्रह गोपाल अग्रवाल बृजेश यादव बृजेश प्लाजा डॉक्टर अशोक शर्मा मुकेश कुमार गुप्ता गाजीपुर कृष्ण मुरारी अग्रवाल विको विश्वनाथ गुप्ता विश्वदीप गुप्ता दीपू आकाश गुप्ता सहित संस्कार भारती फिरोजाबाद के साथ साथ संस्कार भारती केंद्र व ब्रज प्रांत के तमाम अधिकारी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रवीण अग्रवाल स्मार्ट टॉक वह प्रांतीय मंत्री शिवाकांत पलिया द्वारा किया गया।