भारत और इंग्लैंड आज यानी गुरुवार 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में टी 20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में एक दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। भारत ने सुपर 12 में चार मैच जीते और ग्रुप 2 को टॉप किया। हालांकि, टीम को पर्थ में साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अभी तक भारत के लिए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं और इन्हीं से टीम को उम्मीद होगी कि सेमीफाइनल में बड़ी पारी खेलें। इंग्लैंड के लिए भी ये बड़ा खतरा होंगे।
इंग्लैंड की बात करें तो टीम आखिरी सुपर 12 के मैच में श्रीलंका को हराने के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल हुई थी। इंग्लैंड को आयरलैंड के हाथों हार का सामना भी करना पड़ा था। वहीं, अगर दोनों टीमों के पिछले दो साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इस मामले में टीम इंडिया इंग्लिश टीम से आगे नजर आती है। भारत के बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि गेंदबाद भी इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन करने में सफल हुए हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जीत भी ज्यादा टीम इंडिया को ही मिली हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 मैच में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम है, जिन्होंने जुलाई 2022 में 48 गेंदों में शतक जड़ा था। इसी मैच में 117 रन बनाए थे। दोनों देशों के बीच टी20आई क्रिकेट में ये सबसे बड़ा निजी स्कोर है। सूर्या का स्ट्राइकरेट 195 से ज्यादा का है और ये दोनों देशों के बीच सबसे अच्छा स्ट्राइकरेट है। मार्च 2021 में डेब्यू करने के बाद से वे इंग्लैंड के खिलाफ 224 रन बनाने में सफल हुए हैं। किसी एक बल्लेबाज का इस पीरियड में ये सर्वाधिक स्कोर है।
इन 5 खिलाड़ियों पर लगेगा बड़ा दांव, चले तो लगा देंगे टीम का बेड़ा पार
विराट कोहली का बल्ला भी इंग्लैंड के खिलाफ चलता है। वे मार्च 2021 से अब तक 4 अर्धशतक इस टीम के खिलाफ जड़ चुके हैं। एक ही सीरीज में विराट ने 231 रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे, जो दोनों देशों के लिए रिकॉर्ड है। हालांकि, दोनों देशों के बीच खेली गई टी20 सीरीजों में सबसे ज्यादा विकेट क्रिस जॉर्डन ने चटकाए हैं। उन्होंने 18 विकेट लिए हैं। सबसे बड़ी पार्टनरशिप (130 रन) जोस बटलर और डाविड मलान ने की हुई है। सबसे ज्यादा (20) अतिरिक्त रन भी इंग्लिश टीम ने दिए हैं। भारत ने पिछले 8 में से 5 मुकाबले इस टीम के खिलाफ जीते हैं और दोनों सीरीज भी आखिरी भारत ने ही जीती हैं।