पाटन उन्नाव ।तहसील बीघापुर के विकास खण्ड सुमेरपुर क्षेत्र के ग्रामसभा बिहार में पंचायत मित्र रफीक मोहम्मद पर घूसखोरी का आरोप लगाया गया है। बिहार निवासी विकलांग दीपक पुत्र राम खेलावन ने बताया कि उन्हें एक वर्ष पहले आवास योजना के अंतर्गत एक कालोनी मिली थी। हालांकि, अंतिम किस्त न मिलने पर वे परेशान थे और पंचायत मित्र रफीक मोहम्मद के घर पहुंचे।दीपक ने पंचायत मित्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि रफीक मोहम्मद ने उनसे अंतिम किस्त जारी करने के लिए पांच हजार रुपए की घूस की मांग की थी। जब दीपक ने घूस देने से मना कर दिया, तो पंचायत मित्र ने उनकी कालोनी की अंतिम किस्त रुकवा दी। इससे पीड़ित होकर दीपक ने 1076 पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद उन्हें बताया गया कि उनकी अंतिम किस्त पंचायत मित्र द्वारा नहीं भेजी गई और इसी वजह से पैसा उनके खाते में नहीं आया।दीपक ने यह भी कहा कि पंचायत मित्र ने धमकी दी थी कि जब तक पांच हजार रुपए नहीं दिए जाएंगे, तब तक उनकी ईडी नहीं भेजी जाएगी और चाहे वे कहीं भी शिकायत कर लें। अब सवाल उठता है कि योगी सरकार के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी या फिर सिर्फ जांच का खेल खेला जाएगा।इस घटना ने सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार और घूसखोरी के मुद्दे को उजागर किया है, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।