हमीरपुर ब्यूरो :–
जिलामुख्याल में युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय, कुछैछा हमीरपुर में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना रहे। युवा उत्सव कार्यक्रम के तहत विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं की प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें लोकगीत में वैभव कुरारा प्रथम, हर्ष कुरारा द्वितीय , निर्मल देवी तृतीय स्थान एवं लोक नृत्य एकल में महक प्रथम, श्रेया द्वीतीय, अनुराग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी घनश्याम मीना एवं नगर पालिका अध्यक्ष हमीरपुर कुलदीप निषाद द्वारा दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों एवं निर्णायकों का स्वागत जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं जिला युवा अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना नोडल अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।इस मौके पर जिला विज्ञान क्लब द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी /स्टॉल भी लगाकर छात्र छात्राओं को विज्ञान के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को जिलाधिकारी ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को नवाचार अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया तथा कहा कि भविष्य में जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं उसमें पूरी ईमानदारी दृढ़ता व आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े।कार्यक्रम का संचालन लखन लाल जोशी व जीके द्विवेदी ने किया।युवा उत्सव कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी विष्णु प्रिया, नाथूराम पथिक, मोहन यादव, अजय वर्मा, शिल्पी पांडेय , बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं सहित अन्य संबंधित विभागो के कर्मचारी उपस्थित रहे।