गणेश अग्रहरि संवाद सूत्र मंडल संवाददाता प्रयागराज
प्रतापगढ़। हथिगवां थाना क्षेत्र के खाम्हा गांव निवासिनी अन्नू देवी का विवाह लाल जी पटेल पुत्र रामखेलावन के साथ 22 फरवरी 2023 को हिंदू रीत रिवाज के साथ हुआं था। विवाह होने के बाद अपने ससुराल आई और पत्नी धर्म का निर्वाह करती रही और हक जौजियत अदा करती चली आ रही है ।विवाह के उपलक्ष में पीड़ित के माता-पिता व रिश्तेदारों ने बर पक्ष को कपड़ा गहना बिस्तर बर्तन फर्नीचर व नगदी संपूर्ण स्त्री धन मिलाकर लगभग 10 लाख रुपए दिया था लेकिन ससुराली जन संतुष्ट नहीं हुए शादी के शुरुआती दौर से ही ससुरालीजन विवाहिता को परेशान करने लगे और आए दिन अतिरिक्त दहेज मांगने लगे ।पीड़िता ता के इनकार करने पर पति लाल जी व सास फूल कली पत्नी रामखेलावन व नंनद बिट्टन देवी पुत्री रामखेलावन एक राय होकर पीडिता के इनकार करने पर मारपीट करने लगे 3 अक्टूबर 2024 समय लगभग 11:00 बजे दिन में ससुराली जनों ने समस्त स्त्री धन आधार कार्ड मोबाइल फोन छीन कर खाली हाथ वह नंगे पांव घर से भगा दिया जिसके बाद घटना की सूचना पीड़िता ने थाने में दी लेकिन उपरोक्त लोग अपनी गलती मानकर सुलह समझौता करके साथ ले गए लेकिन ससुरालयों के आदत में कोई सुधार नहीं आया 8 नवंबर 2024 समय लगभग 12 बजे दिन में उपरोक्त ससुरालयों ने दहेज की मांग करते हुए गाली गलौज करते हुए विवाहिता को मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़िता ने उपरोक्त ससुराली जनों के विरुद्ध हथिगवां थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराई है।