फिरोजाबाद। दाऊ दयाल महिला पीजी कॉलेज, फिरोजाबाद में पाॅऺंच दिवसीय रेंजर्स प्रवेश जाॅऺंच शिविर का आयोजन 11 नवंबर से 15 नवंबर 2024 तक दाऊ दयाल महिला (पी.जी.) कॉलेज फिरोजाबाद में भारत स्काउट गाइड के अंतर्गत पाॅऺंच दिवसीय प्रवेश जाॅऺंच कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप के प्रथम दिवस पर कैंप का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा, रोवर्स रेंजर्स अधिकारी डॉ. शारदा सिंह और प्रिया सिंह तथा डिस्ट्रिक्ट रोवर्स रेंजर्स ट्रेनर श्री मनीष कुमार द्वारा माॅऺं सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर किया गया । कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय की प्राचार्या ने छात्राओं को रोवर्स रेंजर्स के विषय में बताते हुए छात्राओं को अपने आशीर्वचन दिए।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए इस पाॅऺंच दिवसीय प्रवेश जाॅऺंच शिविर में ट्रेनर मनीष कुमार ने रोवर्स रेंजर्स के बारे में प्राथमिक जानकारी दी।
प्रवेश जाॅऺंच शिविर के प्रथम दिवस में विशेष प्रकार की गतिविधियों के तहत तालियों के प्रकार जैसे अभिवादन ताली, स्वागत ताली, झंडा फहराने के तरीके (फ्लैग सेरेमनी), प्रार्थना गीत, रोवर्स रेंजर्स के नियम, हाथ मिलाने के तरीके तथा रोवर्स रेंजर्स की प्रतिज्ञा इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया ।
शिविर संचालन के दौरान रेंजर्स के 6 यूनिट बनाए गए तथा उन यूनिटों के सभी यूनिट प्रमुख को उनके दायित्वों को सविस्तार समझाया गया।
कार्यक्रम का समन्वयन तथा संचालन महाविद्यालय की रेंजर्स अधिकारी डा. शारदा सिंह और प्रिया सिंह ने किया ।