ब्यूरो बांदा
बांदा – दिनांक 13 नवंबर 2024 जिला प्रोबेशन अधिकारी बांदा ने बताया है कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु ‘मिशन शक्ति” फेज-05 विषेष अभियान का संचालन किया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 13 नवम्बर, 2024 को मिशन फेज-05 के अन्तर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी बाँदा के निर्देशानुसार आर्य कन्या इण्टर कालेज, बाँदा में खेलकूद प्रतियोगिता (खो-खो एवं बास्केट बॉल प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। वास्केट बॉल में। विजेता टीम अंशिका तिवारी, श्वेता साहू, हिमांशी, रोशनी, अराधना, आकांक्षा, नन्दनी, मोनिका, रोहनी, दुर्गा। उपविजेता टीम कोमल, चाहत, कोमल प्रजापति, कमला, ममता, नन्दनी कुटार, आस्था मिश्र, राजा, गुडिया, चंदा। खो-खो टीम में, विजेता टीम खुशी शिवहरे, काजल, कामिनी, निधि, चाहत, प्रतिज्ञा, जान्हवी, कोमल,। उपविजेता टीम- संध्या, काजल सेन, राशि सिंह, जानकी, माही, कुसुमकली, आकांक्षा, प्रीती, अंशिका।
जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम गुप्ता, प्राधानाचार्या व विषिष्ट अतिथि आकांक्षा महिला उपनिरीक्षक थाना कोतवाली नगर बाँदा द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। तथा सभी प्रतिभागी टीम को गिफ्ट व पेन वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान, वन स्टाप सेन्टर की प्रबन्धक श्रीमती राम देवी साहू एवं आर्यकन्या स्पोर्ट टीचर श्रीमती शहजादी, पुष्पा सिंह उपस्थित रही।
मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों से बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता, जिज्ञासा तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा व आत्मविश्वास का संचार होगा, साथ ही जनमानस में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच भी विकसित होगी तथा बालिकाओं के निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित होगी।