शेष कार्य को पूर्ण करने के शख्त निर्देश।
ब्यूरो बांदा
बाँदा, 14 नवम्बर, 2024- जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में जनपद में विकास कार्यों के अन्तर्गत निर्माण कार्यों के कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेज गति से समयसीमा के अन्तर्गत आवश्यक रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए विद्युत सब स्टेशनों के निर्माण कार्यों पाॅवर स्ट्रक्चर तथा अन्य कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को तेज गति से कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने राजकीय निर्माण निगम द्वारा पुलिस लाइन में निर्माण किये जा रहे ट्रान्जिट हास्टल के अवशेष बचे कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि समस्त सड़कों के निर्माण कार्यों को इस माह तक अवश्य पूर्ण करायें। बैठक में बताया गया कि 54 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने अवशेष सड़कों का कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। आयुर्वेदिक महाविद्यालय के आॅडीटोरियम व आवास कार्य को तेज गति से पूर्ण कराये जाने के निर्देश सीएनडीएस के अधिकारियों को दिये। उन्होंने जलनिगम के अधिकारियों को प्राधिकरण की पानी की टंकी का निर्माण कार्य दिसम्बर, 2024 तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जाने एवं पम्प हाउस का भी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सेतु निगम द्वारा दुरेंडी नरैनी रोड पर निर्माणाधीन झांसी मानिकपुर रेलवे ब्रिज के कार्य की समीक्षा करते हुए अवशेष बचे कार्य को शासन से धनराशि की मांग कर शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता सेतु निगम के अधिकारी को दिये। ग्रामीण अभियंत्रण सेवा द्वारा निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाये जाने एवं गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पीएमजीएसवाई के कार्य में भी तेजी के साथ कार्यों को गुणवत्तायुक्त रूप से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।