गणेश अग्रहरि संवाद सूत्र मंडल संवाददाता प्रयागराज
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के साइबर थाने में निरीक्षक के पद पर पदस्थ मोहम्मद अबरार अंसारी के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 31 बाते 18 धारा 307 आईपीसी थाना फतेहपुर जनपद प्रतापगढ़ की पुनर विवेचना संपादित किया जा रहा है इसी विवेचना के संबंध में प्रभावित वह प्रलोभन हेतु अनैतिक रूप से आरोपी ने विवेचक के खाते में विवेचन के मोबाइल नंबर के माध्यम से₹5000 शरद मिश्रा उर्फ संत जी मुंडेरा विक्रमपुर थाना फतेहपुर जनपद प्रताप के द्वारा अपने परिचित रितु भारत कुमार मिश्रा से 10 नवंबर 2024 को समय 4:29 पीएम पर यूपीआई नंबर 4515 14 4 एक्सएक्स से डाला गया जिसकी कॉपी विवेचक ने संलग्न किया है विवेचक ने हताश होकर की कहानी एंटी करप्शन पुलिस मुझे गिरफ्तार न कर ले हो सकता है कि इस बचत से विवेचक ने तत्काल प्रभाव से थाना कोतवाली प्रतापगढ़ में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।
अब यहां पर सवाल उठता है कि आरोपी के कैसे हिम्मत पड़ गई जो विवेचक के मोबाइल नंबर के माध्यम से विवेचक के खाते में पैसा डाल दिया जब तक किसी प्रकार की बात नहीं हुई होगी तब तक आरोपी की हिम्मत नहीं पड़ सकती जो कहावत है वह आज सत्य होती दिख रही है कि बिना धुएं के आग नहीं हो सकती है। इसमें यदि सही से जांच की जाएगी तो कहीं न कहीं से विवेचक की कमियों का उजागर होना निश्चित है।