नरैनी: सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तड़पते युवक को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा ने अपनी गाड़ी पर रखकर सीएचसी में भर्ती कराया। जानकारी होने पर कोतवाली की पुलिस भी भारी मात्रा में पहुंच गई। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में युवक को जिला मेडिकल कॉलेज बांदा रेफर कर दिया गया।
शुक्रवार को लगभग 12:30 बजे दोपहर में रिसौरा गांव निवासी रामप्रताप का 17 वर्षीय पुत्र विकास कालिंजर से मेला देखकर बाइक द्वारा अपने गांव जा रहा था। पहाड़पुर माइनर रिसौरा के पास एक अज्ञात बाइक चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और रफू चक्कर हो गया। घायल बाइक सहित रोड पर गिर गया। और गंभीर रूप से तड़पता रहा। वही पर इलाज के लिए ना ले जाकर उपस्थित कुछ लोग उसका वीडियो बनाते हुए फोटो खींच रहे थे। घायल जिंदगी और मौत से लड़ रहा था।तभी कालिंजर मेले से का निरीक्षण कर वापस बांदा की ओर लौट रहे अपर एसपी शिवराज सिंह की गाड़ी उसी मार्ग से गुजरी तो उनकी निगाहें तड़पते युवक पर पड़ी तो अपनी गाड़ी को रुकवा कर घायल युवक को अपने हाथों से उठाकर गाड़ी में रखा और उपचार के लिए सीएचसी में लाकर भर्ती कराया। इसकी भनक पुलिस को लगने पर भारी मात्रा में कोतवाली पुलिस सीएचसी पहुंच गई। प्राथमिक उपचार के बाद डॉ चेतना मिश्रा ने घायल को गंभीर अवस्था में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया।