हाल ही में अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) का टीजर रिलीज हुआ था, जिसके बाद ये काफी चर्चा में आ गई थी। एक ओर जहां इसे लोगों ने काफी पसंद किया और सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स दिया तो दूसरी ओर फिल्म को लेकर विवाद भी शुरू हो गया। केरल पुलिस प्रमुख ने सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के खिलाफ शिकायत के बाद एक मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है।
मामला दर्ज करने का आदेश
मुख्यमंत्री को की गई थी शिकायत
सूत्र ने बताया कि यह शिकायत मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन को भेजी गयी थी, जिन्होंने इसे उचित कार्रवाई के लिए डीजीपी के पास भेज दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद शीर्ष पुलिस अधिकारी ने पुलिस की अपराध जांच शाखा को जांच करने तथा रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। शाखा की रिपोर्ट के आधार पर राज्य पुलिस प्रमुख ने प्राथमिकी दर्ज करने तथा शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया है।
क्या है टीजर
बता दें कि फिल्म के विवादित टीजर में अभिनेत्री अदा शर्मा को बुर्का पहने हुए यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह एक हिंदू महिला थी जिनका इस्लाम में धर्म परिवर्तन कराया गया तथा आईएस में भर्ती किया गया तथा अभी वह अफगानिस्तान में जेल में हैं।उन्होंने टीजर में यह भी कहा है कि यह केरल की 32,000 और महिलाओं की कहानी है।