हमीरपुर ब्यूरो :–
मौदहा कस्बा के बाहर स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर बिसण्डा बाबा में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने माथा टेक कर भगवान से आशीष लिया।
मौदहा कस्बा से लगभग तीन किलोमीटर दूर पढोरी रोड में स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मण्दिर बिसण्डा बाबा के एक दिवसीय मेले में बुण्देलखण्ड के प्रसिद्ध नृत्य दिवारी की धूम मची रही और कस्बे सहित क्षेत्र के खिलाड़ियों ने शानदार दिवारी नृत्य पेश किया।एक दिवसीय मेले में भजन कीर्तन और भण्डारे का भी आयोजन किया गया था जिसमें हजारों भक्तों ने पहुंच कर भण्डारे का प्रसाद चखा।दिवारी नृत्य टीम के मुखिया प्रेमचंद यादव उर्फ फदाली और भगवती ने बताया कि वह लगभग चालीस साल से दिवारी खेल रहे हैं और अब वह युवा पीढ़ी को दिवारी नृत्य सिखाने का काम भी करते हैं।वहीं परछा के कल्लू मिस्त्री और प्रताप सिंह की टीम ने भी शानदार दिवारी नृत्य पेश किया।उक्त जानकारी कमेटी के अध्यक्ष राजनारायण गुप्ता ने देते हुए बताया कि यह लगभग हजार साल पुरानी मंदिर है और यहां पर कार्तिक पूर्णिमा के पड़ने वाले पहले शनिवार को मेले का आयोजन किया जाता है।