पाटन उन्नाव। बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाटन चौकी स्थित तकिया मेला ग्राउंड में हरे शीशम के पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, लकड़ी ठेकेदार विनोद द्वारा इन पेड़ों को काटा जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि लकड़ी के इस ठेकेदार ने बिना किसी आधिकारिक अनुमति के पेड़ों पर आरा चलाया, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है।
पेड़ों की कटाई की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने वन विभाग और पुलिस प्रशासन को सूचित किया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण ही ठेकेदार को इतनी हिम्मत मिली कि उसने हरे-भरे पेड़ों को काटने की हिम्मत की।
पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित रखने को लेकर लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि ऐसे गैरकानूनी कृत्यों पर तुरंत लगाम नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ सकता है। वही वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन ठेकेदार विनोद के खिलाफ अभी तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है। पुलिस विभाग ने भी इस मामले में चुप्पी साध रखी है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
यह घटना एक बार फिर यह सवाल उठाती है कि प्रशासनिक अधिकारी कब अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे और ऐसे गैरकानूनी कार्यों पर रोक लगाएंगे।