पीड़ित परिवार के सहयोग में उतरा अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद मैदान में चित्रकूट।
धारा 307 का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी न करने पर पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल।
ब्यूरो चित्रकूट
जनपद चित्रकूट के मानिकपुर थाना अंतर्गत गढचपा ग्राम पंचायत निवासी राम गोपाल द्विवेदी पुत्र लक्ष्मी प्रसाद के परिवार के ऊपर गांव के ही दबंग और हिस्ट्रीशीटर मिंटू सिंह अपने गुर्गों के साथ जान लेवा हमला किया था जिसकी रिपोर्ट मानिकपुर थाने में धारा 307 के अंतर्गत दर्ज है। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है जिससे पीड़ित परिवार अपने दुधमुंहे बच्चों, महिलाओं व परिवारजनों सहित लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर दो दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार जो नन्हे-मुन्ने बच्चों व महिलाओं सहित खुले आसमान तले अपनी जान व आबरू की रक्षा की भीख मांग रहा है जो न्याय संगत है। और पीड़ित परिवार का मौलिक अधिकार भी है, जबकि जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार पर जरा भी रहम नहीं आया। और तो और परिवार द्वारा यह भी बताया गया कि हम पर पुलिस प्रशासन द्वारा दबाव भी बनाया जाता है। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी द्वारा संगठन के सैकड़ों लोगों सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा कर पीड़ित परिवार की रक्षा और आरोपियों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में जिला प्रशासन को संगठन द्वारा बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दी। पीड़ित परिवार का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा हिस्ट्रीशीटर मिंटू सिंह व उसके साथियों को बचाने का काम किया जा रहा है। और हम लोगों को जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे। आरोपियों की गिरफ्तारी व सुरक्षा के खातिर नन्हे-मुन्ने बच्चों, महिलाओं सहित जान जोखिम में डालकर धरने पर अडिग पीड़ित परिवार।