चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जनपद स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने शासन अथवा आयुक्त कार्यालय स्तर से चलाई जाने वाले विशेष अभियानों के अंतर्गत किए गए कार्यों तथा कार्यवाही को प्रभावी बनाने हेतु सुझाव, विभाग द्वारा दूध एवं दुग्ध उत्पादन पर की गई कार्यवाही अधिक प्रभावित किए जाने हेतु विचार विमर्श, माननीय न्यायालय एओ कोर्ट व सीजेएम कोर्ट में ज्यादा से ज्यादा वादों की प्रभावी पैरवी करते हुए अधिकतम संख्या में निस्तारण कराया जाना, एफ यस यस ए आई की प्रचलित महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन, एमडीएम व आईसीडीएस आदि की सैंपलिंग किए जाने तथा जागरूकता एवं प्रशिक्षण कराए जाने, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कार्यों में पारदर्शिता उत्तरदायित्व एवं एकरूपता लाने हेतु स्टेक होल्डर्स एवं जन सामान्य की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु कार्यशाला संगोष्ठी का आयोजन एवं अन्य माध्यमों के द्वारा प्रचार प्रसार हेतु विचार विमर्श एवं क्रियान्वयन, समिति द्वारा अपमिश्रित खाद्य पदार्थों एवं नकली अधोमानक एवं मिथ्या छाप औषधियों के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम एवं स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन रणनीति तैयार करके लागू किया जाना आदि विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन प्रियंका सिंह को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर अधिक से अधिक दुकानदारों को लाइसेंस एवं पंजीकरण किया जाए उन्होंने कहा कि रामघाट व परिक्रमा मार्ग के पूजन सामग्री बेचने वाले व्यापारियों का भी पंजीकरण किया जाए खाद्य सामग्री की दुकानों पर अभियान चला कर खाद्य सामग्री के नमूने भर कर जांच कराया जाए रामघाट परिक्रमा मार्ग बेड़ी पुलिया कर्वी में जो खाद्य सामग्री की ठेलिया लग रही हैं उनकी भी खाद्य सामग्री की जांच करें तथा इन छोटे-छोटे व्यापारियों को ईट राइट प्रशिक्षण भी दिया जाए, उन्होंने कहा कि जनपद चित्रकूट भगवान श्री राम की धर्म नगरी है यहां पर बाहर से श्रद्धालु आते हैं जो यहां के छोटे-छोटे दुकानदारों से खाद्य सामग्री क्रय करके खाते पीते हैं इसको देखते हुए फल सब्जियां मिष्ठान आदि की दुकानों पर चेकिंग अवश्य की जाए ताकि किसी को कोई समस्या ना हो उन्होंने कहा कि अगली बैठक में कितने लोगों को खाद्य सामग्री बेचने हेतु जागरूक किया गया है उसका एक प्राक्कलन भी रखें सचिव मंडी परिषद से कहा कि गल्ला के व्यापारियों का भी पंजीकरण कराया जाए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए की खाद्य सुरक्षा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए स्ट्रीट वेंडर जो पंजीकृत है उनको भी प्रशिक्षण दिलाया जाए उन्होंने डीसी एनआरएलएम को निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जो जिला अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में कैंटीन चला रही है उनको भी प्रशिक्षित किया जाए तथा जो खाद्यान्न का उत्पादन कर रही है उनको हेड गियर एप्रान ग्लव्स भी उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की जाए, जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त खाद्य को यह भी निर्देश दिए की स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी चेकिंग की जाए ताकि बच्चों को अच्छा से अच्छा मिड डे मिल सके खाद्य सामग्री में कोई मिलावट न रहे शहर की जो दुग्ध डेरी खुली है उनके यहां खोया पनीर दूध का सैंपल भरकर जांच कराया जाए आबकारी अधिकारी से कहा कि शराब की दुकानों का भी पंजीकरण कराया जाए उन्होंने औषधि प्रशासन को निर्देश दिए की मेडिकल स्टोरों पर लगातार छापामारी कर नकली दवाओं पर कार्यवाही सुनिश्चित करें किसी भी मेडिकल स्टोरों पर नकली दवाई नहीं बिकनी चाहिए, बैठक में अध्यक्ष जिला कोआपरेटिव बैंक बांदा/ चित्रकूट पंकज अग्रवाल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया की सरकारी उचित दर विक्रेताओं के यहां जो साबुन निरमा चाय पत्ती आदि दी जा रही है उसकी क्वालिटी की भी जांच कराई जाए इस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए की खाद्य सुरक्षा विभाग को साथ लेकर इसकी जांच अवश्य कराई जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास पीड़ी विश्वकर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार, श्री विनय कुमार, प्रमोद कुमार, सर्वोदय सेवा आश्रम के अभिमन्यु सिंह सहित अन्य समिति के लोग मौजूद रहे।