यूपी के बुलंदशहर में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर ऑटो रिक्शा से वापस घर लौट रहे थे.
बुलंदशहर देहात के थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुड़वाल बनारस गांव की निवासी 55 साल की राजेंद्र, 50 साल की गंगावती और 50 साल की राधा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ या कोई और वजह थी.
इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. लोगों ने प्रशासन से ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की अपील की है.