फिरोजाबाद : ऑस्ट्रेलिया से भारत भ्रमण पर आए दंपत्ति का आई फोन ट्रेन में छूट गया. राजकीय रेलवे पुलिस ने दिल्ली से मोबाइल को बरामद कर लिया. इसके बाद थाना प्रभारी ने खुद आगरा पहुंचकर इसे दंपत्ति को सौंप दिया. गुम हुआ मोबाइल पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने पुलिस का आभार जताया.
राजकीय रेलवे टूंडला पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले डंकन राइस पत्नी के साथ भारत घूमने आए थे. वह ट्रेन संख्या 12581 से बनारस से टूंडला की यात्रा कर रहे थे. टूंडला में उतरते समय उनका आई फोन 16 प्रो ट्रेन में ही छूट गया. यहां से यह ट्रेन दिल्ली चली गई.
दंपत्ति ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. यहां से पुलिस को इसकी जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. मोबाइल बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए. थाना प्रभारी ने बताया कि फोन की बरामदगी के लिए टीटी और स्कॉर्ट में चलने वाले पुलिसकर्मियों से संपर्क किया गया. काफी अथक प्रयासों के बाद मोबाइल को दिल्ली से बरामद कर टूंडला लाया गया.इसके बाद इसकी जानकारी डंकन राइस को दी गई. थाना प्रभारी ने बताया ने बताया कि ऑस्ट्रलियाई दंपत्ति को टूंडला जीआरपी थाने में बुलाया गया था. हालांकि उन्होंने आने में असमर्थता जता दी. इसके बाद थाना प्रभारी खुद आगरा के ताजगंज स्थित एक होटल में पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने आई फोन को दंपत्ति को सौंप दिया. थाना प्रभारी के मुताबिक गुम हुआ फोन पाकर दंपत्ति के चेहरे खुल उठे.