प्रभारी चिकित्साधीक्षक अरांव के अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन काटने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।70 प्लस आयु वर्ग के जनपद के सभी वरिष्ठजनों का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाया जाए: जिलाधिकारी।
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रजंन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में सरकार की जनहितकारी और लाभप्रद योजना आयुष्मान भारत की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में आयुष्मान कार्ड पांच लाख चैरानवें हजार बन चुके है जबकि जनपद का लक्ष्य 7 लाख 65 हजार का है। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्ड बनाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि इस कार्ड से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हों। साथ ही उन्होने कहा कि हर प्रभारी चिकित्साधिकारी यह सुनिश्चित कर लें, कि अपने यहां जो अस्पताल पंजीकृत है, वहां पर आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज अवश्य हों और साथ ही साथ इस बात को भी सुनिश्चित कर लें कि जनपद में हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड अवश्य बना हों, क्यांेकि चिकित्सीय खर्च का भार लोगों पर बहुत अधिक होता है और यह व्यक्ति को गरीब से गरीब बना देता है। उन्होने कहा कि जो भी आंकड़े यहां प्रस्तुत किए जा रहें उसमें किसी भी तरह की कोई विसंगति न हों।
जिलाधिकारी ने अभी हाल ही में निर्गत नये शासनादेश के तहत जिसमें उल्लिखित है 70 प्लस आयु के लोगों का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाया जाए, इस शासनादेश के मददेनजर जिलाधिकारी ने कहा कि आंकड़ोे के अनुसार एक लाख 17 हजार के 70 प्लस आयु वर्ग के लोग जनपद में हैं, इन सभी के आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाए, इसके लिए उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि इस कार्य में तत्परता से लगे डीपीआरओ को निर्देशित किया कि सभी पंचायत सहायकों को इस कार्य में लगाया जाए जिससे जनपद के सभी 70 प्लस आयु वर्ग के वरिष्ठ जनों का आयुष्मान कार्ड बन सकंे। इस महत्वपूर्ण बैठक में सीएमएस के अनुपस्थित रहने पर उनका स्पष्टीकरण एवं वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए, इसी तरह प्रभारी चिकित्साधीक्षक अरांव के अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राम बदन राम, बीएसए, जिला पूर्ति अधिकारी, डीपीआरओ और प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहें।