पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी ने मछलीशहर कोतवाली का किया निरीक्षण:
मछलीशहर। पुलिस महनिरीक्षक वाराणसी मोहित गुप्ता ने शुक्रवार को दोपहर कोतवाली का निरीक्षण किया। कोतवाली परिसर में तीन घंटे मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने सर्किल के पुलिस कर्मियों को पुलिसिया पाठ भी पढ़ाया। उन्होने चौकीदारों को भी लाल साफा बांटा और समाधान दिवस में पुलिस विभाग से संबंधित पड़े प्रार्थना पत्रों के पंद्रह दिन में निस्तारण करने का निर्देश दिया।
शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे कोतवाली पहुंचे पुलिस महनिरीक्षक ने सबसे पहले कोतवाली परिसर में मौजूद सर्किल के सभी पुलिस कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि अब दिन में ड्यूटी आसान हो जाएगी। रात्रि में कठिन होगी। आप सब जनता के लिए हैं। पुलिसिया रोब से बाहर निकलिये। आम जनता के लिए तत्पर रहें।अपराधियों से आम लोगो की तरह व्यवहार मत रखिए,सख्ती बरतें। हमेशा मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर पारदर्शिता पूर्ण कार्यवाही कीजिए। छोटी घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास करेंगे तो बड़ी घटनाएं अपने आप रुक जायेगी। उसके बाद उन्होंने कोतवाली में बन रहे पूर्ण और अपूर्ण भवनों का निरीक्षण किया। पूर्ण हुए भवनों में कई जगह फर्श और रेलिंग दीवार में दरार देखने पर ठीकेदार के खिलाफ मुकदामा दर्ज करवाने को कहा। उन्होने शस्त्रागार, मेस और कार्यालय का भी निरिक्षण किया।उन्होंने कार्यवाही रजिस्टर, विवेचना की स्थिति, आगंतुक रजिस्टर का भी निरिक्षण किया। समाधान दिवस में पड़े प्रार्थना पत्रों के स्थिति की जानकारी लेते हुऐ पुलिस संबंधित सभी प्रार्थना पत्र का निस्तारण पंद्रह दिन में करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा से अपराधियों से सांठ गांठ रखने वाले चौकीदारों और पुलिस कर्मियों को चिन्हित करने का निर्देश देते हुए कार्यवाही करने को कहा। प्रभारी निरिक्षक से सत्य प्रकाश सिंह से सप्ताह में एक दिन साफ सफाई के लिए श्रम दान करने को कहा। पुलिस महनिरीक्षक ने पुलिस कर्मियों से असलहा भी चलवाया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डा.अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, क्षेत्रधिकारी गिरेन्द्र सिंह सहित सर्किल के सभी थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे।