सिरकोनी, जौनपुर
ठंड का मौसम की दस्तक के साथ ऊनी कपड़ों की ख़रीद फरोख्त शुरू हो गई है। नवम्बर का तीसरा सप्ताह चल रहा है और सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय उच्च पथ ३१ सिरकोनी टोल नाके के पास गर्म कपड़ों/कंबलों की दुकानें सजने लगी हैं। नेशनल हाईवे से गुजरने वाले लोग रुककर सड़क फुटपाथ पर खरीददारी और मोलभाव करते दिखाई दे रहे हैं।
पूछने पर दुकानदार ने बताया कि वे अपना सामान पंजाब के लुधियाना और जालंधर से लाते हैं जो मेन्यूफेक्चरिंग हब है।
कपड़े खासतौर से कंबल ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग रेंज है। दो सौ से शुरू होकर दो ढाई हज़ार तक है। दुकानदार ने यह भी बताया कि दुकान का सामान जैसे -जैसे ख़त्म होता रहता है वैसे -वैसे वेयर हाउस से समान लाते रहते हैं और फरवरी के मध्य से हमारी वापसी शुरू हो जाती है।
अब तो कहना ही पड़ेगा कि ठंड का रिश्ता चोली -दामन/महबूब और महबूबा का है।