पीड़ित ने सभासद पर 65 हजार के बदले 01 लाख 57 हजार वसूलने के बाद अब 42 हजार की वसूली के लिए गाली गलौज कर धमकी देने का लगाया आरोप –
मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर दर्ज शिकायत की जांच पहुंची मुंगराबादशाहपुर थाना ,एक माह के भीतर देनी होगी जांच रिपोर्ट –
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर ) । मुंगराबादशाहपुर नगर के साहबगंज मोहल्ला निवासी प्रकाश केशरी पुत्र स्व० जगदीश केशरी ने मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद के एक सभासद पर 65 हजार के बदले में 01 लाख 57 हजार रूपए वसूलने के बाद भी अब 42 हजार रुपए की वसूली के लिए घर जाकर गाली गलौज करने एवं जान से मारने, बच्चे को गायब करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक के साथ ही मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल संख्या 9241940047350 पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर दर्ज कराई गई तहरीर मुंगराबादशाहपुर थाने पर पहुंच गई है। जिसकी जांच कर एक महीने के भीतर जांच आख्या प्रस्तुत करनी होगी। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डा० अजय पाल शर्मा को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित प्रकाश केशरी ने बताया है कि वह साहबगंज मोहल्ला निवासी सूर्यलाल जायसवाल पुत्र मेहीलाल जायसवाल से 19 दिसम्बर 2020 को 15 हजार तथा 16 मार्च 2021 को 50 हजार रुपए लिया था। जिसकी वापसी हेतु सूर्य लाल जायसवाल ने 22 मार्च 2021 से 11 नवम्बर 2024 तक कुल 1 लाख 17 हजार रूपये नगद तथा 17 जुलाई 2022 से 11 नवम्बर 2024 तक विभिन्न तिथियों में 40,680/- रूपया मो0नं0-9792795730 से मोबाइल नं0-9838232359 पर फोन पे के माध्यम से वसूल किया। इस तरह सूर्य लाल जायसवाल ने अपने 65 हजार रुपए के बदले प्रार्थी से अब तक कुल 1 लाख 57 हजार 680 रूपयों की वसूली कर चुके है तथा अब अपने राजनीतिक रसूख व दबंगई दिखाते हुए 42 हजार रूपये की और मांग कर रहे है । पीड़ित ने बताया है कि आरोपी सभासद सूर्य लाल जायसवाल अवैध वसूली को लेकर प्रतिदिन प्रार्थी के दुकान पर पहुँच कर सार्वजनिक रूप से अपमानित करने हेतु माँ-बहन की भद्दी-भद्दी गालीयां देते हुए पीड़ित व परिवार को जान से मारने की धमकी व सम्पत्ति को जला कर नष्ट कर देने की धमकी देते हुए सिटी पब्लिक स्कूल कटरा मुँगराबादशाहपुर, जौनपुर में कक्षा 2 में पढ़ने वाले एकलौते प्रार्थी के पुत्र को घर से स्कूल के बीच में अपहरण कर, जान से मार देने की धमकी दे रहे है। जिससे आवेदक व आवेदक के परिवार अपने जीवन व सम्पत्ति के प्रति अत्यन्त गम्भीर भयभीत है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करने तथा जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए प्रार्थी व उसके परिवार के साथ घटित होने वाली किसी भी तरह की घटना का जिम्मेदार आरोपी सभासद सूर्य लाल जायसवाल को समझा जाए। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र के साथ फोन पे एवं अन्य तरीकों से किये जाने वाले भुगतान का प्रमाणपत्र भी संलग्न किया है। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।