ब्यूरो चीफ महोबा आज दिनांक- 23.11.2024 को जनपद महोबा में पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस झंडा दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा पुलिस लाइन अवस्थित क्वार्टर गार्द में सलामी ली गयी और पुलिस ध्वज को सम्मानपूर्वक फहराया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक उ.प्र.पुलिस महोदय के संदेश को पढकर सुनाया गया एवं पुलिस झंडा दिवस के महत्व को बताया गया। साथ ही पुलिस बल को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का महत्व बताते हुए पुलिस कर्मियों को पुलिस झंडा दिवस के प्रतीक चिह्न (पुलिस फ्लैग स्टीकर) लगाया गया। अपने संदेश में कहा कि पुलिस ध्वज हमारी कर्तव्यपरायणता, अनुशासन और सेवा की भावना का प्रतीक है, जिसे हमें सदैव गर्व के साथ धारण करना चाहिए, समस्त पुलिस बल को नागरिकों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने और पुलिस विभाग की गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार सहित पुलिस कार्यालय एवं पुलिस लाइन में नियुक्त अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इसी क्रम में जनपद के सभी थानों में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में पुलिस झण्डे को सलामी देकर पुलिस झण्डा दिवस मनाया गया ।
क्यों मनाया जाता है पुलिस झण्डा दिवसः-
रंग(कलर) और झण्डा किसी संस्थान की पहचान को व्यक्त करने के साथ-साथ उनके गौरवमयी इतिहास के बारे में भी जानकारी देता है । उ0प्र0 पुलिस को देश के सबसे बड़े पुलिस बल होने का गौरव प्राप्त है । 23 नवम्बर 1952 को तत्कालीन मा0 प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरु द्वारा पुलिस कार्य के सभी क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया गया । यह सम्मान प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश देश का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरुप “पुलिस कलर” अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है जो कि पूरे उ0प्र0 पुलिस बल के लिए गर्व का विषय है । इसी परिप्रेक्ष्य में उ0प्र0 पुलिस अपने गौरवमयी इतिहास को याद करने के साथ-साथ संवेदनशीलता व शौर्यपूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से ऐसे अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने जिससे नये आयाम स्थापित हो सकेंगे को आधार बनाते हुए प्रत्येक वर्ष 23 नवम्बर को पुलिस झण्डा दिवस के रुप में मनाती है ।