प्रभारी मंत्री ने 116 बच्चों को 170 उपकरणों का वितरण कर दिव्यांग बच्चों को माला पहनाकर कर मिठाई खिलाया।
ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट ।राज्य मंत्री श्रम एवं सेवा योजना विभाग उत्तर प्रदेश सरकार/ प्रभारी मंत्री चित्रकूट मनोहर लाल (मन्नू कोरी) की अध्यक्षता में आज जिला स्पोर्ट स्टेडियम सोनपुर में समग्र शिक्षा चित्रकूट में समेकित शिक्षा के अंतर्गत निशुल्क उपकरण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अध्यक्ष को ऑपरेटिव बैंक चित्रकूट /बांदा पंकज अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, मऊ/ मानिकपुर विधायक प्रतिनिधि रवि त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती प्रियंका यादव, एवं खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जितने भी पात्रता सूची में आए उनको मिलना चाहिए, कहा कि जो अभी नहीं आए हैं उनको बाद में भी वितरण किया जाएगा । उन्होंने कहा कि गरीब मजदूर किसान परिवार जिनकोे लाभ नहीं मिल रहा है उसको दिया जाता हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता के अंतर्गत किसी को बीमारी व अन्य आवश्यकता है के अनुसार बनाई जाती है । मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री द्वारा इन समस्याओं का समाधान किया जा रहा है जिन लोगों को नहीं मिला है परेशान न हो जनपद में शिविर लगा दिया जाएगा है। उन्होंने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष व अधिकारी गण द्वारा कार्यक्रमों में सहयोग करते रहते हैं पूरी तरह से प्रशासनिक अधिकारी लगे रहते हैं कोई कोताही नहीं बरतते ।
उन्होंने जिलाधिकारी को कहा कि पूरी व्यवस्थाओं के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सफल बनाते हैं। एसे ही कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा जनपद का विकास होगा । इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों अधिकारियों का आभार व्यक्त किये। इस अवसर पर मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा ट्राई साइकिल बड़ी 4, ट्राय साइकिल छोटी 24,व्हीलचेयर प्लस पीएम श्री 33, सीपी चेयर + पीएम श्री9, क्रच एक्जिला 8, क्रच एल्बो 16, रोलेटर 15, ब्रेल किट 9, टीएलएम किट 3, हिंमेरिंग एड 32,ए एफ ओ प्लस केएफओ 17, इस प्रकार 116 बच्चों को कुल 170 उपकरण बांटे गए । मंत्री ने दिव्यांग बच्चों को माला पहनाकर मिठाईया भी खिलाए।