ललितपुर। विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में रामायण परीक्षा जिले के विभिन्न विद्यालयों में संपन्न कराई गयी। इस परीक्षा में लगभग एक हजार बच्चों ने भाग लिया। विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री रामेश्वर मालवीय ने बताया कि संगठन द्वारा पुस्तकंे स्कूलों में बच्चों को मुहैया कराई गई। इसके बाद उनका प्रश्न पत्र के मध्यम से परीक्षा ली गई। संगठन का उद्देश्य है की बच्चे भी रामायण को पढ़ें, उसके बारे में जाने और संस्कारवान बने। जिला संस्कार प्रमुख डा.प्रबल सक्सेना ने बताया कि यह परीक्षा कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के बीच कराई गई है और प्रत्येक स्कूल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया जाएगा। साथ ही सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमण पत्र वितारित किये जायेंगे। जिन विद्यालयों ने इन परीक्षा को करवाया उसमें पब्लिक स्कूल आजादपुरा, एबीएम इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, शिक्षा कर्नल एकेडमी, रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल, नेशनल कन्वेंट स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल, रामरतन विद्या मंदिर, प्रशांति विद्या मंदिर नई बस्ती, देवलिया पब्लिक स्कूल, प्रशांति विद्या मंदिर गोविंद नगर, बालाजी विद्या मंदिर जखौरा, जीवन शिल्प इंटर कॉलेज बानपुर आदि शामिल रहे।