जौनपुर के मछलीशहर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में शुक्रवार की सुबह एक किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया था ।सूचना पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था । और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गई थी ।
वही रविवार को मछलीशहर की पुलिस ने एक महिला , तीन पुरुष सहित हत्या के मामले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
बताया जा रहा है कि मन्नान पुत्र अब्दुल मजीद, मोहम्मद फिरदोस पुत्र शमीम, रुखसार पत्नी इन्तजार एवं अपचारी रेहान पुत्र सादिक खान निवासी ग्राम मुस्तफाबाद को पास्को एक्ट, एससी एसटी, बी एन एस सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं पर परिवार वालों का कहना है कि यदि पुलिस घटना के एक दिन पूर्व पूछ-ताछ के बाद न छोड़ी होती तो मोनी की जान जरूर बच जाती। अखिरकार सवाल कहीं न कहीं पुलिस के ऊपर लगाए गए परिवार वालों के आरोप से घिरी हुई है। वही पर जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी मछलीशहर गिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 22 नवम्बर की सुबह मोनी गौतम का शव गांव के तालाब में मिला था । परिजनों के द्वारा तहरीर मिली थी तहरीर में गांव के चार लोगों पर आरोप लगाया गया था । जब इसकी जांच की गई थी चार अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया । चारो को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम के रिपोर्ट में मोनी गौतम के साथ बलात्कार हुआ व गला दबाकर उसकी हत्या करने का मामला पुष्टि हुई है । जब जांच की गई तो पता मोनी गौतम का गांव के रेहान के साथ बलात्कार किया गया था । कुछ दिन से दोनों में अनबन चल रही थी । रेहान की भाभी ने फोन करके मोनी को बुलाया था जिसमें गांव के मंन्नान , मोहम्मद फिरदोस, रुखसार ,अपचारी रेहान द्वारा घटना कारित किया गया है। और भी गहन से जांच की जा रही है ।
घटना के दो दिन पहले घर से गायब हुई थी किशोरी , गांव के तालाब में मिली थी लाश
मछलीशहर क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित एक तालाब में शुक्रवार को एक किशोरी का शव मिला । गांव वालों ने शव को देखकर किशोरी के परिजनों को दिए सूचना पाकर परिजन तालाब के पास पहुंच गए । और किसी ने इस घटना की सूचना मछलीशहर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी अमरजीत उर्फ मुन्नू की 14 वर्षीय किशोरी मोनी दो दिन पहले घर से लगभग 2 बजे के आसपास गायब हो गयी थी । तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू किया देर शाम तक उसका कुछ पता नही चला। तो परिवार के लोगों ने उसकी सूचना पुलिस को दी ,परिवार वालों के अनुसार पुलिस ने तीन 3 लड़को को हिरासत में लेकर पूछताछ करके शाम को छोड़ दिया, दूसरे दिन तड़के सुबह घर से कुछ दूर पर तालाब में किशोरी का शव मिला , शव मिलने के बाद परिजन हंगामा के लिए तैयार हो गए वही पर क्षेत्राधिकारी मछलीशहर मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गए थे ।