ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट। मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी ने आज नगर पालिका परिषद कर्वी चित्रकूट में अन्न ग्रास संग्रह अभियान, पहली रोटी गाय के नाम, अन्नदान महादान नामक वाहन का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर मंडलयुक्त द्वारा गौवंश को चुनरी उढाकर गुड एवं रोटी खिलाकर एवं विधिवत पूजा अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले खाना खाने से पहले अन्न ग्रास निकलते हैं उसे इकट्ठा कर हम लोग गौशालाओं में भेजेंगे। उन्होंने कहा कि यह हर घर में अन्न ग्रास निकाला जाता है जिसको हम लोग गौशाला तक नहीं पहुंचा पाते, इसलिए इसे नगर पालिका द्वारा प्रारंभ किया गया है कहा कि सुबह शाम दो चक्कर वाहन लगाकर जो अन्न ग्रास इकट्ठा होगा गौशाला में पहुंचाएंगे उन्होंने कहा कि जो लोग गोवंश की सेवा भावना रखते है उसे पूरा होगा। इस अवसर पर अपर मंडलायुक्त भगवान शरण, अध्यक्ष को ऑपरेटिव बैंक चित्रकूट/ बांदा श्री पंकज अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष लव कुश चतुर्वेदी, अपर जिला अधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, उप जिलाधिकारी कर्वी सुश्री पूजा साहू, उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लालजी यादव, स्वच्छ भारत समन्वय शिवकुमार जाटव, सफाई इंस्पेक्टर कमलाकांत शुक्ला, सभासद शंकर लाल यादव सहित संबंधित अधिकारी सभासद उपस्थित थे।