आखिर शिक्षा की दिशा क्यों पटरी पर नहीं है??
शिक्षार्थी बच्चे सच्चाई बताने को – आखिर क्यों हो रहे मजबूर
______
महोबा। पनवाड़ीे विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चौका उच्चप्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका की लम्बी गैरहाजिरी पर उच्चाधिकारी की जवाबदेही पर सवाल खड़ा करता है।
विद्यालय में पढ़ने वाले शिक्षार्थी बच्चों ने बताया कि शिक्षिका मैडम को कभी देखा ही नहीं है । सरकार की महत्वाकांक्षी शिक्षा योजना के ऊपर कुठाराघात करते जिम्मेदार अधिकारी शिक्षा मानकों का जमकर कर रहे उलंघन। विद्यालय में तैनात शिक्षकों की संख्या चार है लेकिन सत्यता कुछ और ही है।पढ़ने वाले छात्रों के द्वारा बताया गया कि, सिर्फ दो शिक्षकों के द्वारा ही सम्पूर्ण अध्ययन कराया जाता है । पनवाड़ीे विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चौका का है पूरा मामला