हमीरपुर ब्यूरो :–
राठ कस्बे के एक निजी विद्यालय के क्रिकेट ग्राउंड में आज प्रशासन और पत्रकार इलेवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकार 11 के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके बाद पत्रकार इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में से 17.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 149 रन बनाए। जिसमें पत्रकार इलेवन के कप्तान देवेंद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो छक्के और तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाए, वहीं रोहित मैं बीफ रन और वीर धनंजय ने भी 25 रनों का योगदान दिया।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी प्रशासन की टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनर बल्लेबाज विनेश गौतम जल्दी ही आउट हो गये। जिसके बाद प्रशासन की टीम के खिलाड़ी तहसीलदार सरीला अनुभव चंद्रा व पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार और एसडीएम सरीला ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को बढ़ाया। तथा प्रशासन की टीम के खिलाड़ी शिवम ने बीसवें ओवर की अंतिम गेंद पर सिक्स मारकर मैच को जीत लिया। प्रशासन की ओर से सर्वाधिक रनों का योगदान सरला तहसीलदार अनुभव चंद्रा ने दिया। वहीं प्रशासन और पत्रकारों के बीच हुए मैत्री मैच में पत्रकारों की टीम की हारने की समीक्षा करते हुए कुछ पत्रकारों ने पत्रकार टीम के एक प्रमुख पत्रकार खिलाड़ी के ना खेलने से पत्रकार इलेवन टीम के हार की आशंका जताई है। इस दौरान पत्रकार इलेवन टीम के कोच रमाकांत कुटार, कर्मेन्द्र गुड्डन , स्कोरर समीर मिर्जा , नरेश और फहीम बेग के अलावा अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।