आगरा में ताजमहल घूमने आए 26 साल के एक युवक को अचानक साइलेंट अटैक आ गया. युवक की अचानक तबीयत बिगड़ी और वह जमीन पर गिर गया. यह देखकर उनके साथियों के होश उड़ गए. उनके एक साथी हिमांशु ने तुरंत उन्हें सीपीआर दी. मौके पर ताज सुरक्षा अधिकारी व क्विक रिस्पांस टीम भी पहुंच गई. सीपीआर देने के बाद मौके पर ही युवक का प्राथमिक उपचार किया गया और एंबुलेंस बुालकर जिला अस्पताल भिजवाया.
युवक का नाम हर्ष है जो कि सोनीपत के रहने वले हैं. हर्ष अपने साथियों के साथ आज ताजमहल देखने के लिए आए थे. टिकट खिड़की के पास खड़े थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वो जमीन पर गिर गए. उन्हें साइलेंट अटैक आ गया. ऐसे में उनके साथ मौज्ूद उनके साथी हिमांशु राजपूत सहित सभी लोग घबरा गए. साइलेंट अटैक की आशंका पर हिमांशु ने तुरंत हर्ष को सीपीआर देना शुरू किया, इससे उसकी सांस लौट आई. इधर मौके पर तुरंत सहायता के लिए ताज सुरक्षा पुलिस के चेकिंग अधिकारी निरीक्षक वैस अहमद और पश्चिमी गेट पर तैनात क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह अपनी टीम के साथ वहां आ गए. मौके पर मौजूद नर्सिंग आफिसर प्रेम सिंह ने प्राथमिक उपचार दिया और सीपीआर भी दी. हर्ष को नजदीकी पर्यटक सुविधा केंद्र से एंबुलेंस मंगाकर जिला अस्पताल भिजवाया गया. कुछ घंटों बाद असपताल से छुट्टी मिल गई है और अब युवक होटल में आराम कर रहा है.