आगरा में एक चौंकाने वाला और अजीबोगरीब मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज पिनाहट में एक क्लीनिक पर छापा मारा लेकिन छापे में जो हकीकत सामने आई उसने स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस सहित सभी को चौंका दिया. क्लीनिक चलाने वाली महिला डॉ. संगीता जादौन अनपढ़ निकली. टीम ने इस क्लीनिक को सील कर दिया है और एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. टीम को यहां से भारी मात्रा में दवाओं का जखीरा भी मिला है.
झोलाछाप डॉक्टरों की मिली थी शिकायत
एसीएमओ डॉ. जितेंद्र लवानिया के अनुसार पिनाहट में अवैध रूप से क्लीनिक चलने और प्रसव कराए जाने की सूचना मिली थी. इसी शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां संचालित आरएन क्लीनिक पर छापा मारा. इस क्लीनिक के बोर्ड पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता जादौन और पीआरओ राजकुमार जादौन लिखा हुआ था. टीम ने जब यहां जांच की तो खुद को स्त्री रोग विशेषज्ञ बताने वाली डॉ. संगीता जादौन अनपढ़ निकली. इसे जानकर हर कोई चौंक गया.
टीम को यहां दवाइयों का जखीरा मिला है. क्लीनिक को चेक किया तो तीन बैड थे, आपरेशन टेबल थे और पहले तल पर भी एक बैड मिला. स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से क्लीनिक को सील कर दिया गया है और एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.