अवैध गांजा और जुए के कारोबार का विरोध करना दलित युवक को पड़ा भारी
पीड़ित के मुताबिक शिकायत के शक में अवैध कारोबार करने वाले सुफियान उर्फ़ ईलू, मुशीर गाज़ी, कलीम, व 3/4 अज्ञात दबंगों ने शुभम नामक युवक को लात घूसे और बेल्ट से जमकर पीटा, दी जातिशूचक गालियां जान से मारने की भी दी धमकी छीन लिए रुपए
उत्तरी ज़ोन के गुडंबा थाने के अन्तर्गत एमडी पैलेस के पीछे मैदान में बेचा जाता है अवैध गांजा और होता है दिन भर जुआ गुडंबा पुलिस पूर्व में भी इस स्थान से दो गांजा तस्करों को भेज चुकी है जेल, फिर भी बंद नहीं होता अवैध कारोबारियों का खेल
पुलिस के पहुंचते ही रफूचक्कर हो जाते हैं अवैध कारोबारी पुलिस के जाते ही फिर शुरू हो जाता है गांजा बिकने का खेल, पूर्व में गुडंबा प्रभारी रहे नितीश कुमार श्रीवास्तव ने तस्करों पर लगाम लगाते हुए गांजा बेचने वाले युवक को भेजा था जेल
परन्तु मेन आका पर कार्यवाही ना होने के चलते नहीं बंद होता उक्त स्थान पर अवैध कारोबार दिन भर गांजा फूंकने वालों का लगा रहता है जमावड़ा
सूत्रों की मानें तो अवैध गांजे के कारोबार का मेन आका है सुफियान उर्फ़ ईलू जिसके अंडर में दर्जनों लड़के करते हैं अवैध कारोबार ईलू पर कार्यवाही ना होने के चलते बंद नहीं होता गुडंबा क्षेत्र में अवैध कारोबार, उक्त मारपीट में शामिल मुशीर पूर्व में एक महिला पत्रकार द्वारा गांजे के विरोध में खबर चलाने पर कर चुका है उनसे अभद्रता मुशीर के विरुद्ध इन्दिरा नगर थाने में भी दर्ज है मुकदमा जिसमें है वांछित
पीड़ित शुभम ने गुडंबा थाने पर दी तहरीर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी।