जनपद मेरठ तशरीफ़ अली मंगलवार 26 नवंबर 2024 को विकास खंड सभागार राजपुरा,मेरठ में अटल भूजल योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें वन विभाग,ग्राम विकास विभाग,पंचायती राजविभाग,शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास ,उद्यान विभाग,कृषि विभाग,लघु सिंचाई विभाग एवं भूगर्भ जल विभाग के कुल 30 प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग़ किया गया ।प्रशिक्षण का शुभारंभ क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान के उपनिदेशक श्री डॉ अजीत कुमार द्वारा किया गया जिसमें भूगर्भ जल संरक्षण,संवर्धन तथा कुशल उपयोग पर चर्चा की गई। जनपद के भूगर्भ जल विभाग के नोडल श्री नवरत्न सिंह जी द्वारा कृषि उपयोग में किए जा रहे भूगर्भ जल के दोहन को विभिन्न कृषि पद्धतियों,फसल चक्र व प्रजातियां का चयन कर जल मांग को काम करते हुए इसके उपयोग की दक्षता बनाए रखने पर प्रकाश डाला गया। जनपद के आई सी एक्सपर्ट श्री दीपक ठाकुर द्वारा अपनाये जा रहे कृषि कार्यों में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर पद्धतियों का उपयोग कर हम जल मांग को 70 से 80% कैसे कम करें इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई स्वयंसेवी जल योद्धा श्री केपी सिंह जी द्वारा धरा पर उपलब्ध कुल जल का विवरण समझते हुए उपयोग में आने वाले मात्र तीन प्रतिशत जल में से पीने योग्य जल 0.5% पर चर्चा करते हुए भूगर्भ जल के कुशल उपयोग व इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए मूल तत्व क्षित,जल, पावक,गगन समीरा पोंचो का महत्व समझाते हुए भविष्य की पीढ़ी को प्राकृतिक संसाधन मुहैया करने हेतु संरक्षण करने के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला गया श्री राजीव कुमार केसरी, वाल विकास परियोजना अधिकारी मेरठ द्वारा हर व्यक्ति को पीने योग्य जल के कुशल उपयोग पर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक बचत करते हुए इस अभियान में सभी जनमानस का सहयोग व आदत में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी श्री मोहसिन अली त्रिभुवन कौशिक मनजीत सिंह संजीव कुमार शर्मा लविंन त्यागी संजय सिंह उद्यान निरीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह खंड शिक्षा अधिकारी तस्वीर अली, डॉ राजीव केसरी महिपाल सिंह सुनील कुमार, पूरन सिंह तशरीफ़ अली आदि उपस्थित रहे।




