खेतासराय(जौनपुर)। संविधान लाइव बी अ जागरिक कार्यक्रम यशोदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहापुर और श्री द्वारिका प्रसाद इंटर कॉलेज सफीपुर में 6 सप्ताह तक चला किशोर व किशोरियों को संविधान निर्माण की प्रक्रिया मौलिक अधिकार मूलभूत कर्तव्य संवैधानिक मूल्य व प्रशासनिक पत्र कैसे लिखते हैं आदि की जानकारी हुई तथा टास्क के माध्यम से खेल खेलकर किशोर व किशोरियों ने स्वयं से चुनाव करके स्वयं व सामाजिक कार्य करने के लिए दो-दो साथी के समूह द्वारा कार्य किया गया और इन कार्यों को करने से किशोर व किशोरियों को सामुदायिक जानकारी का स्तर बढ़ा तथा कैसे सामाजिक कार्य करना है
यह जानकारी हुई साथ ही अपने मौलिक अधिकार मूलभूत कर्तव्य व संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता आई इस संविधान दिवस के अवसर पर आजाद शिक्षा केंद्र के कार्यकर्ताओं द्वारा अल फारुक एकेडमी सबरहद, यशोदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहापुर ,द्वारिका प्रसाद इंटर कॉलेज सफीपुर ,व मदरसा दर्सगाहे इस्लामी मारूफपुर में हर्षोल्लास के साथ प्रस्तावना पढ़ा गया और उसका हैंड बिल उपस्थित सभी लोगों व बच्चों को दिया गया तथा पुनः मौलिक अधिकार कर्तव्य और संवैधानिक मूल्य तथा अनुच्छेद के बारे में बताया गया इस अवसर पर विद्यालय /मदरसे के प्रबंधक, प्रधानाचार्य /प्रधानाचार्या, शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे विद्यालय के प्रबंधक महोदय ने आजाद शिक्षा केंद्र का धन्यवाद दिया कि इनके माध्यम से हम लोगों के विद्यालय मदरसे में किशोर व किशोरियों में संवैधानिक जागरूकता आई।