फिरोजाबाद/26 नवम्बर/सू0वि0
संविधान दिवस 26 नवम्बर 1949 स्वतंत्रता के अमृतकाल के अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश मे विविध कार्यक्रम उत्सव के रूप में आयोजित किए जा रहें है, इसी क्रम में जनपद फिरोाजबाद के कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता मे, अपर जिलाधिकारी विशु राजा, जनप्रतिनिधियों और जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही लखनऊ में शासन स्तर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया, इस अवसर जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी ने डा0 भीमराव अम्बेडकर एवं मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्र्यापण किया तथा सभी उपस्थित जनों को जिलाधिकारी द्वारा संविधान की शपथ दिलाई गयी। साथ ही जनपद की सभी तहसीलों और ग्राम पंचायतों में भी लोगों को संविधान की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर भारतीय लोकतंत्र को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाने मंे संविधान निर्माताओं के योगदान की चर्चा की गयी। इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि संविधान निर्माण में बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी का योगदान अप्रतिम तो है ही, साथ ही साथ उन लोगों को भी हमें नही भुलना चाहिए, जिन्होने अन्य तरीकों से इस संविधान के निर्माण में अपना अहम योगदान दिया है। जैसे की बहुत कम लोग जानते होंगेे की संविधान को लिखने का कार्य प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने किया और संविधान को सजाने का कार्य नन्दलाल बोस ने किया। इसके अलावा संविधान के निर्माण हेतु बनी विभिन्न समितियों के अध्यक्षों ने भी अहम योगदान दिया, इन सभी के क्रम साध्य का परिणाम रहा कि विश्व का सबसे बड़ा और मजबूत संविधान बना सके। इसी संविधान में हम सभी को आपसी भाईचारा और बन्धुत्व से जीने का गरिमामय अधिकार दिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय अनुराधा सिंह, सत्येन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी व कलैक्ट्रेट एवं विकास भवन के सभी विभागों के पटल सहायक आदि उपस्थित रहें।