सिंघम की पुलिस चोरों पर नकेल कसने में साबित हो रही नाकाम
चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो
फतेहपुर सिंघम की भूमिका निभा रहे पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की पुलिस इतनी समय चोरियों पर रोक लगाने में नाकाम साबित होती नजर आ रही है।जहां थाना क्षेत्र के अंतर्गत बढ़ती चोरियों से थाना पुलिस की कार्यशैली पर कई प्रकार के सवाल उठते नजर आ रहे हैं।आपको बताते चलें कि जनपद फतेहपुर के थाना राधानगर क्षेत्र के अंतर्गत चोरियों की घटना बढ़ती जा रही है और थाना पुलिस के द्वारा अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं किया गया है। जिस कारण चोरों के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं।
वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 25/26 नवंबर की रात्रि में चोरों के द्वारा एक सुनसान घर को निशाना बनाया गया।जहां पीड़ित महिला के मुताबिक वह अपने बेटी के यहां थाना मलवा क्षेत्र गई हुई थी।जहां चोरों के द्वारा उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस कर अंदर के दरवाज़े का लॉक तोड़कर रखी आलमारी से नकदी करीब 75,000 रुपए व आधा किलो चांदी तथा दो तोला सोना चोर चोरी कर ले गए।जहां पीड़ित महिला ने बताया कि सुबह पड़ोसियों के द्वारा जानकारी होने के बाद जब वह अपने घर पहुंची और पुलिस की सूचना दी।वहीं सूचना मिलने पर यूपी डायल 112 व थाना राधानगर की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।।