ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । आज प्रातः 9:30 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम तथा जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी की अध्यक्षता में संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पाठन किया गया।
इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने भारतीय संविधान की उद्देशिका को पढ़ा, जिस पर सभागार में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों ने भी उद्देशिका को दोहराया। उन्होंने कहा कि ‘‘हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिये दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर,1949 ई0 (मिति मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।’’
इस अवसर पर जनपद के समस्तकार्यालयों, स्वायत्तशासी निकायों/संगठनों, स्थानीय निकायों एवं शैक्षणिक संस्थानों में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिनमें संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान के संवैधानिक मूल्यों एवं मूलभूत सिद्धान्तों पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता, वेबिनार, गोष्ठी आदि का भी आयोजन सम्बंधित विभागों द्वारा किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभर्थियों को आवास दिए गए तथा नगर पालिका एवं पंचायती राज विभाग के सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया।
संविधान दिवस के अवसर पर डिप्टी कलेक्टर मृत्युँजय नरायण मिश्रा तथा जिला विकास अधिकारी पंकज यादव सहित कलेक्ट्रेट व विकास भवन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।