चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो
फतेहपुर मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के जिला सचिव अमित कुमार ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र भेजकर कहा कि जनपद में इन दिनों प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं,जिसका मुख्य कारण है दिन प्रतिदिन बढ़ते वाहन। वहीं सड़क दुर्घटना के कारण कई लोगों लोगों की जान भी जा चुकी है। जिस कारण अब तो सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो चुका है।आपको यह भी अवगत कराना है कि सुबह से ही विद्यालय वाहन और छोटे छोटे बच्चे दूर दराज से अपनी साइकिल के माध्यम से अपने विद्यालय पहुंचते हैं और ये भारी वाहनों के चालक इन सब को नजरअंदाज करते हुए अपनी मनमानी पूर्वक सड़कों पर वाहनों को बेधड़क दौड़ाते हैं जिसके चलते कई स्कूली बच्चे भी दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं।
इसलिए भारी वाहनों पर सुबह 06:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक नो इंट्री लगाई जाए। अर्थात् भारी वाहनों के निकलने का समय रात्रि 10:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक किया जाए।जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके और सभी स्कूली बच्चे अपने विद्यालय से और मजदूर अपना कार्य करके सुगमता पूर्वक अपने घर तक पहुंच सके।इसलिए जिला सचिव ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर उक्त मामले को संज्ञान में लेकर नो इंट्री का नियम जनपद में तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात कही है।।