गूगल पे से अनिल कुमार चौधरी ने वादी से रुपया लिया तेईस सौ
लाइन मैन मीटर लगाने के नाम पर नहीं पाया पैसा तो मीटर लेकर हुआ वापस
गणेश अग्रहरि संवाद सूत्र मंडल संवाददाता प्रयागराज
कौशांबी अर्का महावीर पुर पावर हाउस प्लांट के जे ई अनिल कुमार चौधरी ने नए कनेक्शन करने के लिए लोगों से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं रसीद 1306 रुपए की देते हैं। और₹2300 लेते हैं वही संविदा कर्मी या पावर हाउस के कर्मचारी कनेक्शन जोड़ने जाते हैं तो एक कनेक्शन पर₹300 से₹500 लिया करते हैं बिजली कर्मियों की लापरवाही और मनमाना वसूली के चलते विद्युत विभाग देश का सबसे बड़ा भ्रष्ट विभाग बनता जा रहा है लोगों के साथ मनमाना तरीके से बिजली का बिल भेजना मनमानी तरीके से विद्युत कनेक्शन काटकर मनचाही वसूली करना विद्युत कर्मियों का पेशा बन गया है जिसके चलते जनपद कौशांबी में कनेक्शन धारकों में त्राहि त्राहि मचा हुआ है जब कनेक्शन धारकों से सहन नहीं होता है तो बिजली कर्मियों के साथ कहां सुनी और हाथापाई भी करने पर मजबूर होते हैं ग्राम सभा गौहानी कला में दलालों की भरमार ज्यादा है जो ना तो संविदा पर हैं और ना बिजली विभाग से हैं वही गुंडागर्दी गांव वालों के साथ ज्यादा करते हैं अभी ताजा मामला ग्राम सभा गौहानी कला का सुमन श्रीवास्तव का जिसका कनेक्शन करवाए थे 2300 रुपए देकर के उनके घर से गुंडागर्दी से मी उठा ले गए हैं ग्राम सभा गौहानी कला में केवल दलाली चलती है जिससे कनेक्शन करवाए हैं उसे मीटर अवार्ड किया गया लेकिन दलाल उसके घर पर पहुंच आते हैं और गुंडागर्दी से मीटर लगाने का 500 से ₹1000 मांग रहे थे गरीब तबके का आदमी किसी तरीके से कनेक्शन का पैसा₹2300 दिया था अनिल कुमार चौधरी को जबकि अनिल कुमार चौधरी ने कहा था कि अब तुम्हारा कोई पैसा नहीं लगेगा फिर भी उससे ₹500 मीटर लगाने का मांग रहे थे सुमन श्रीवास्तव ने मना किया पैसे के लिए तो उसके घर से जबरन इसका बिजली का मीटर उठा ले गए जबकि अनिल कुमार चौधरी ने कनेक्शन धारक सुमन श्रीवास्तव को कहा था कि अब तुम्हारा कोई पैसा नहीं लगेगा इसी पैसे में तुम्हारा मीटर लग जाएगा जे ई अनिल कुमार चौधरी ने सुमन श्रीवास्तव को 1306 रुपए की रसीद दिए हैं गांव के ही कई लोग नया कनेक्शन लिए हैं तो उन्होंने ₹1300 देकर के बिजली का कनेक्शन लिया है इस गांव में अनिल कुमार चौधरी कई लोगों से₹2300 लेकर के बिजली का कनेक्शन किया है जिसमें मांधाता सिंह सुमन श्रीवास्तव रमाकांत चतुर्वेदी कई अन्य लोग भी हैं₹2300 लेने के बाद भी यदि उनसे एक्स्ट्रा पैसा लिया जाता है तो ग्राम सभा गौहानी कला में इतनी लूट मार बिजली विभाग के कर्मचारियों को शर्म आनी चाहिए अतः सुमन श्रीवास्तव का बिजली का मीटर उसके घर से उठवा दी अनिल कुमार चौधरी जबकि दलालों के माध्यम से बिजली का मीटर उठाया गया है ग्राम सभा गौहानी कला के बगल का गांव राजेंद्र नगर का रहने वाला महेंद्र पासी पुत्र बुधराम पासी जो कि गुंडई से सुमन श्रीवास्तव के यहां से बिजली का मीटर उठा ले गया है इसकी सूचना लिखित में थाने पर भी दी गई है अभी तक किसी तरीके की कोई सुनवाई या सूचना नहीं आई क्या अनिल कुमार चौधरी जे ई ऐसे ही गुंडागर्दी ग्राम सभा गौहानी कला में करवाते रहेंगे या उनके ऊपर भी कोई आला अधिकारी है जब चाहते हैं अनिल कुमार चौधरी के गुंडे आ करके किसी भी कनेक्शन धारक का लाइट काट देते हैं और उसको जोड़ने के लिए 1000 से ₹500 तक का फीस लेकर के जोड़ देते हैं जबकि महेंद्र पासी राजेंद्र नगर का जब मी वापस करने आया था उसका वीडियो भी बनाया गया है फेक करके मी जा रहा था क्या कौशांबी में ऐसे ही भ्रष्टाचार चलता रहेगा कोई आला अधिकारी इन गुंडों पर नजर नहीं डालेगा जिस कनेक्शन धारक का ज्यादा बिल बकाया है उनके पास यह टूट पूजिहे गुंडे नहीं जाते जो गरीब तपके का आदमी है उसी को परेशान करते हैं उन्हीं का कनेक्शन काटते हैं क्या गुंडागर्दी करने वाला महेंद्र पासी सुमन श्रीवास्तव का बिजली का मीटर वापस लगा कर जाएगा कि जे ई अनिल कुमार चौधरी के इशारे पर यह गुंडा फल फूलता रहेगा, क्या गरीब की सुनवाई होगी।
इतना ही नहीं अनिल कुमार चौधरी गूगल पर ₹2300 और ₹2000 का रिकॉर्ड मिलता है जब इसने पैसा कनेक्शन धारकों से नहीं लिया तो गूगल पे कहां गया और वादी ने नगद पैसा कैश नहीं दिया तो फिर 1306 रुपए की रसीद कैसे काट दिया वही अनिल कुमार चौधरी से बात की गई तो अनिल कुमार चौधरी कह रहे हैं यह मेरा लाइनमैन नहीं है जबकि गूगल पे का साक्ष्य मौजूद है और लाइनमैन मीटर लेकर अपने गाड़ी से निकल रहा है और कनेक्शन धारक के दरवाजे पर रखकर पुनः वापस लेकर लौट रहा है जिसे वीडियो में देखा जा सकता है।