इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है. इस टी20 टूर्नामेंट में खूब ताबड़तोड़ पारियां देखने को मिल रही हैं. कई युवा बल्लेबाज गर्दा उड़ाते हुए दिख रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बैटिंग में गर्दा उड़ाकर बड़ौदा को जीत दिलाई, जब टीम 222 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी. हार्दिक ने रच चेज में 230 स्ट्राइक रेट से बैटिंग की, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया.
तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक रन चेज करते हुए 30 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 69 रनों पारी खेली. मैच में बड़ौदा को आखिरी गेंद पर जीत मिली. टीम के सामने 222 रनों का टारगेट था. बड़ौदा को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रनों की दरकार थी. अतीत शेठ ने चौका लगाकर टीम को जीत की लाइन पार करवाई.
ऐसा रहा पूरा मुकाबले का हाल
इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में बड़ौदा और तमिलनाडु के बीच मुकाबला खेला गया. मुकाबले में बड़ौदा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी तमिलनाडु की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 221 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीसन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन स्कोर किए.
इसके अलावा विजय शंकर ने नंबर पांच पर बैटिंग करते हुए 22 गेंदों में 4 छक्के लगाकर 42 रन बनाए. इस दौरान बड़ौदा के लिए एल मेरिवाला ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम ने 20 ओवर में 222/7 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली. टीम को जीत दिलाने में हार्दिक पांड्या की ताबड़तोड़ पारी ने सबसे अहम किरदार अदा किया. हार्दिक टीम के लिए सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज रहे. हार्दिक के अलावा नंबर चार पर बैटिंग के लिए उतरे भावु पनिया ने 20 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 42 रनों की अहम पारी खेली.