प्रदेश में पान मसाला इंडस्ट्री पर शासन का कहर टुट पड़ा है
लखनऊ और कानपुर सहित अन्य जिलों में बनने वाले पान मसाला इकाइयों के बहर 24 घंटे शिफ्ट वार ड्युटी लगाने का आदेश प्रमुख सचिव एम देवराज ने जारी कर दिया है अकेले लखनऊ और कानपुर में 54 टीम कर रही इससे एक तरफ पान मसाले का उत्पादन पूरी तरह ठप होने के कगार पर पहुंच गए हैं दुसरी तरफ प्रदेश में में नक़ली और टैक्स चोरी से आने वाले मसाले की बाढ़ आ गई है सड़क पर जांच प्रभावित होने से 20 करोड़ रुपए रोज का टैक्स चोरी का मामला सामने आया है अब दुसरे राज्यों से आने लगा है
पान मसाला इंडस्ट्री को पलायन की तैयारी उत्पादन पर पूरी तरह बंद होने की कगार पर है